दूरी और जंगल तालिम पर रोडा बना तो संजय ने दिलाया हाईस्कूल

जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सीएम को बताई भूतबेडा के बच्चो की व्यथा तो मुखिया ने दे दी स्कूल खोलने के निर्देश
गरियाबंद–जिले के सुदूर जंगल के बीच बसे मैनपुर ब्लाक के भूतबेडा में मिडिल तक की पढाई हो जाती थी पर हाईस्कूल नही होने के कारण आदिवासी बच्चो की आगे की तालिम नही हो पाता था। पाँच किमी में हाईस्कूल और घने जंगल का होना आगे के पढाई के लिये सबसे बडा रोडा था।जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जब सीएम भुपेश बघेल से मुलाकात कर यहाँ के बच्चो की व्यथा बताई तो सीएम ने भूतबेडा में हाईस्कुल खोलने के निर्देश दे दिये।संजय नेताम पूर्व में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी और जिपं उपाध्यक्ष के नाते गाँव वालो ने हाईस्कूल की माँग की थी।आज गाँव वालो की माँग पूरी हुयी तो गाँव वालो ने उन्हे बुलाकर उनसे भूमिपूजन करवाया।
हाईस्कुल शुभारम्भ और भूमिपूजन में गाँव के ये लोग हुये शामिल
जिपं उपाध्यक्ष के हाथो हाईस्कूल के शुभारम्भ और भूमिपूजन के अवसर पर भूतबेडा सरपंच अजय नेताम गोना सरपंच व कांग्रेस के जिला सचिव सुनिल मरकाम,कोचेंगा सरपंच प्रतिनिधि दीनाचंद मरकाम सहित मोतीराम नेताम,नंदलाल,फूलचंद मरकाम,पूरन मेश्राम पवन ठाकुर,बिहारी प्रधान,सुंदर नेताम,प्रेमसिंह नेताम, रामबाई,सतन बाई,मालती मरकाम,चैतीबाई,जरीना बाई नागेश के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और ग्रामीणो ने हाईस्कुल की स्वीकृति को लेकर खुशी जाहिर की तो संजय नेताम ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
*पन्द्रह किमी की दूरी और घना जंगल के कारण कई बच्चो ने छोड दी पढाई*
भूतबेडा,कोचेंगा,गरिबा, भाटापानी,मोंगराडीह, साईबीन कछार छह गाँव में मिडिल स्कूल तक की पढाई होती थी आगे के पढाई के लिये 15 किमी की दूरी तय कर शोभा हाईस्कूल जाना पडता था।दूरी और जंगली रास्ते के कारण यहाँ के कई बालिकाओ ने आगे की पढाई छोड दी थी हाईस्कुल खोले जाने से अब किसी को पढाई छोडना नही पडेगा।
*पाँच किमी दूरी पर आगे की तालिम अब बेटीयाँ भी पढ सकेंगी*
भूतबेडा में हाईस्कुल खोले जाने को लेकर ग्रामीण 2011से माँग कर रहे थे हाईस्कुल होने से अब आसपास के छह गाँव के 50 बच्चो को शिक्षा सुविधा मिल सकेगा वही जहाँ आगे तालिम के लिये 15 किमी की दूरी तय करना पडता था अब सरकार व जिपं उपाध्यक्ष के प्रमास से अधिकतम पाँच किमी पर ही हाईस्कुल की पढाई कर सकेंगे शुरूवाती दौर में इस सत्र मे हाईस्कुल की नौवीं की कक्षा भूतबेडा के मीडिल स्कुल के अतिरिक्त कक्ष में लगेगी।गाँव की बेटियों को भी आगे की पढाई छोडना नही पडेगा इस पहल को लेकर गाँव में खुशी है।
रिपोर्ट- जयविलास शर्मा