जिले व प्रखंडों के दायित्वों का हुआ नियोजन, जिला बैठक में आगामी योजना पर हुआ मंथन

रिपोर्टर,,,अजय चन्द्रे
खंडवा : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक मंगलवार शाम 6:00 बजे अस्वस्थी चौक स्थित दशमेश परिसर में विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पण्डया के मार्गदर्शन में संपन्न हुई…बैठक की शुरुआत प्रभु श्री राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर हुई…विभाग मंत्री निलेश महाजन, जिला अध्यक्ष माणक अग्रवाल मंचासीन रहे…जिला मंत्री अजय चंद्रे ने बताया कि बैठक 2 सत्रों में संपन्न हुई जिसमें प्रथम सत्र में पूर्व के 6 माह में संगठन द्वारा किए गए सेवा कार्यों , आंदोलनात्मक गतिविधियों, गौसेवा एवं अन्य कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर वृत लिया गया… द्वितीय सत्र में प्रांत बैठक में तय योजना अनुसार संगठन के आगामी कार्यक्रमों अखंड भारत संकल्प दिवस जिसमें प्रखंड व खंड स्तर भारत माता की आरती व अन्य कार्यक्रम आयोजित करना, स्थापना दिवस के अंतर्गत संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने षष्ठी फुर्ती वर्ष उपलक्ष्य में समाज के बीच जन जागरण व विश्व हिन्दू परिषद की भूमिका को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना इसके साथ ही आने वाले समय में होने वाले शौर्य दिवस पर महाआरती एवं शौर्य संचलन को लेकर योजना बनाई गई…
विभाग मंत्री निलेश महाजन ने बताया कि राजगढ़ में आयोजित प्रांत बैठक में खंडवा विभाग के दायित्वों का परिवर्तन हुआ जिसमें वासुदेव जी पण्डया को विभाग संगठन मंत्री, आदित्य मेहता विभाग संयोजक बजरंग दल, अनिमेष जोशी विभाग सह मंत्री खंडवा का दायित्व दिया गया साथ ही जिला बैठक में जिले के नवीन दायित्वों का वचन हुआ जिसमें जिला सेवा प्रमुख छोटू मंत्री, सामाजिक समरसता प्रमुख राजेंद्र यादव , जिला उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल , जिला गौरक्षा प्रमुख मनीष कुमार मलानी, जिला सह संयोजक शुभम निकुम, मातृशक्ति जिला संयोजिका मनीषा पाटिल, मातृशक्ति सह संयोजिका आशा सोनी व नमिता काले , सत्संग प्रमुख विजय गंगराड़े, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख गोठू वर्मा, सुरक्षा प्रमुख अजय मालवीया, बलोपासना केन्द्र प्रमुख ऋषभ यादव, साप्ताहिक मिलन केन्द्र प्रमुख वीरेन्द्र वर्मा, विद्यालय विद्यार्थि संपर्क प्रमुख सुजल वर्मा व अन्य सभी प्रखंडों में 50 से अधिक दायित्वों का नियोजन व नवीन कार्यकर्ताओं के दायित्वों की घोषणा की गई… विभाग संयोजक आदित्य मेहता ने बताया कि बजरंग दल के नेतृत्व में 161 यात्रियों का दल 8 अगस्त प्रातः 4:00 बजे बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रेल मार्ग से रवाना होगा।।