लायंस क्लब द्वारा पूर्व सैनिकों को सौंपा गया रक्षा सूत्र

रिपोर्ट- आशीष अग्रवाल
चांपा- ) स्थानीय लायंस क्लब द्वारा मंगलवार 6 अगस्त को लायंस क्लब भवन में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र एवं तिरंगा सिपाही और मेरा देश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेना के पूर्व सिपाही श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि जोन चेयरमेन लायन राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दोनों पूर्व सैनिकों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही जोन चेयरमेन लायन राजेश अग्रवाल एवं अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन ने माला पहनाकर सम्मान एवं सभी शिक्षकों द्वारा पुष्प बिछाकर सम्मान किया गया। पूर्व सैनिकों ने अपने-अपने सेवाकाल के अनुभव से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अवगत कराया विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा भारतीय सैनिकों के लिए जो सीमा पर तैनात हैं उनके लिए स्वनिर्मित रक्षा सूत्र राखी को सेना के पूर्व सिपाही श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राणा एवं साथी को सौंपा ताकि सीमा पर तैनात फौजीयों को रक्षाबंधन के दिन उनके कलाइयों पर राखी बाध सके। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन लायन बजरंग अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जोन चेयरमेन लायन राजेश अग्रवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, सचिव लायन संतोष कुमार सोनी, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन संतोष कुमार अग्रवाल, लायन विनोद कुमार अग्रवाल, लायन सीए सुरेश अग्रवाल, लायन मोहन गुलाबानी, लायन वासुदेव देवांगन सहित प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. एवं लायंस स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।