मृत्युंजय गंगा घाट से उठाया गया जल बाबा नगरी नाथ महादेव पर किया गया जलाभिषेक

जिगना। त्रयोदशी एवं प्रदोष के पावन अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के गौरा गांव स्थित नगरीनाथ मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई। गांव के महामृत्युंजय गंगा घाट से कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर जल कलश लिए मंगलगीत गाती महिलाओं व श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर व नगरीनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। पुजारी दीपक पांडेय ने बताया कि भक्तों के सहयोग से पीतल का वजनदार 51कीलो का घंटा तथा अर्घ्य के साथ ही सीसीटीवी कैमरा व गेट लगवाया गया है। कलश यात्रा में अजीत सिंह, प्रबल सिंह, सोनू, गौरव, बाबा, मुन्ना, केशराज, घनश्याम, पुष्पा देवी, विजयलक्ष्मी, पूनम, उर्मिला, पूजा देवी आदि रही।
रिपोर्टर सतीश सिंह