आरएमपीएसयू :तीन साल बीते मगर स्थायी कर्मचारियों की तैनाती नहीं, संविदाकर्मियों के हवाले कामकाज

संवाददाता – रशमी राजपूत
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ में तीन साल में स्थायी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो सकी है। विश्वविद्यालय में लिपिकीय कार्य को संविदा कर्मी अंजाम दे रहे हैं। विवि में कुलपति, कुलसचिव व वित्त अधिकारी की तैनाती है, जबकि उप व सहायक कुलसचिव के पद खाली हैं।
विवि से संबद्ध एटा, हाथरस, अलीगढ़ और कासगंज में 340 महाविद्यालय हैं। इन महाविद्यालयों में शैक्षिक पत्राचार विवि के शिविर कार्यालय (थाना सिविल लाइंस के पास) से हो रहा है। कार्यालय में स्थायी कर्मचारी न होने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। केवल संविदा कर्मियों के सहारे काम हो रहा है। विवि प्रशासनिक अधिकारियों में दो उप कुलसचिव, तीन सहायक कुलसचिव के पद रिक्त हैं।
*47 स्थायी कर्मचारियों के लिए भेजा पत्र*
आरएमपीएसयू में तृतीय श्रेणी के 47 कर्मचारियों की तैनाती के लिए उप्र अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को पत्र भेजा गया है। विवि के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने बताया कि विवि की स्थापना से अब तक स्थायी कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो सकी है। इसके लिए आयोग को पत्र भेजा गया है। कर्मचारियों की तैनाती से विवि का कामकाज सुगम हो जाएगा।
*ये भी जानें*
-विवि का शिलान्यास सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था
-लोधा में 492 बीघा भूमि पर विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है
-900 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय बन रहा है
-विश्वविद्यालय परिसर में 28 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी