श्री राम सेवा समिति पांचवी टेकडी वार्ड नंबर 14 सौसर की बैठक

रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
श्री राम सेवा समिति पांचवी टेकडी वार्ड नंबर 14 सौसर की बैठक दीन बुधवार को गोयल कैंप में संपन्न हुई जिसमें आगामी 28/29/30 अगस्त 2024 को 12 ज्योति शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करने पर विचार विमर्श किया गया ।
बेठक मे समिति के अध्यक्ष श्री अशोक सुदा, उपाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़,कोषाध्यक्ष नरेश गोयल, समिति के वरिष्ठ सदस्य ब्रजकिशोर माहेश्वरी,लक्ष्मण चाके, अनिल देशमुख, सह सचिव नरोत्तम पटेल, समिति के सचिव राजीव जायसवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक के पश्चात निर्माणधीन मंदिर परिसर स्थल का सभी सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया, पंडित गौतम महाराज के मार्ग दर्शन मे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया।
तत पश्चात निर्माणधीन मंदिर परिसर मे समिति के अध्यक्ष अशोक सुदा एवम जिला पंचायत सदस्य व समिति के उपाध्यक्ष संदीप मोहोड़, नगर पालिका सौसर के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्म न चाके के हस्ते श्रावण मास के पावन पर्व के शुभ अवसर पर पवित्र पौधा सिंदूर का लगाया गया।