ईद मिलादुन्नबी पर दरगाह कदम रसूल से निकाला जुलूस

बाहर से आए हुए जायरीन ने लिया हिस्सा
रब्बिउलाव्वल माफ़ी दरगाह नबी करीम क़दम रसूल बोदला आगरा के गद्दी नशीन हज़रत शैख़ की सदारत में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस-ए-सरवरे कौनैन बड़ी धूमधाम से निकाला गया जिसमें बड़ी तादात में लोगो ने हिस्सा लिया
जुलूस में आए हुए जायरीन के लिए पप्पू भाई चप्पल वालों और पप्पू भाई लेस वालों ने लंगर का इंतजाम किया
आज के दिन ईद मिलादुन्नबी मनाई गई जो कि पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन है
रिपोर्टर मुहम्मद इसरार