ग्राम पंचायत भूतनाथ चैना टोला ग्रामीणों ने स्कूली बस को रोक कर दिखाई रोड की हकीकत

रिपोर्टर– देवेंद्र बलिये
किचड़नुमा रोड से किया जा रहा आवागमन बिरसा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भूतना एवम ग्राम पंचायत कैंडा टोला के बीच में कीचड़ नुमा रोड होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया,जिसके चलते ग्रामीणों ने आज स्कूली बस को रोककर प्रदर्शन किया गया ,जिसपर स्कूल संचालक ने बिरसा थाना एवम तहसीलदार को सूचना दिया गया ,जिसपर बिरसा थाना प्रभारी श्री रेवलसिंह बरडे एवम तहसीलदार श्री राजू नामदेव मौके स्थल पहुंच कर पूर्ण जायजा लेकर ग्रामीणों की हकीकत से रु ब रू होकर ग्रामीणों की परेशानी देखकर भूतना सरपंच एवम कैंडा टोला सरपंचों सरपंच एवं सचिव की लाफरवाही के कारण बरसात से पहले सड़क पर मुरुम नहीं डालने से समस्या उत्पन्न हुई जिसको देखते हुए एच सी एल का वेस्ट मटेरियल डालकर रोड को दुरुस्त करने का निर्देशित किया गया ।
बिरसा तहसीलदार राजू नामदेव एवम थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को शीघ्र ही रोड का मरम्मत कार्य कराने को आश्वस्त किया उसके पशचात मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल चैना टोला औपचारिक निरीक्षण कर बच्चों एवं ग्रामीण के साथ ग्रीन डे मनाया गया बिरसा तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के द्वारा समस्या की जानकारी मिलने पर तत्काल में मौके पर पहुंच निराकरण करना यह एक सराहनीय कार्य है जिसके लिए ग्राम वासियों ने उनका आभार व्यक्त किया