इनामी बदमाश आरोपी को गिरफ्तार करने में तलेन पुलिस को मिली सफलता

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ जिले में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के निर्देशन में फरार आरोपी राज पिता राइस बैग सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया
थाना तलेन् मैं अपराध क्रमांक 13/2 धारा4,6,9,11, मध्य प्रदेश गोवंश अधिनियम 66/192ए एम वी, एक्ट आरोपियों के खिलाफ पंजीवाद किया था घटना के समय दो आरोपी हकीम उर्फ जुगनू पिता मुमताज खान उम्र 36 साल निवासी अटल कॉलोनी आगर, भारत सिंह पिता नारायण सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी सुई गांव आगर को गिरफ्तार किएथे एक आरोपी राजा पिता रईस खाफरार होने से गिरफ्तार नहीं हो सका जिनकी विवेचना उपरांत आरोपी हकीम उर्फ जुगनू वी भारत सिंह के विरुद्ध धारा 173/8, के अंतर्गत चालान किया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया था धारा 173/8 की विवेचना जारी रखते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ के द्वारा 5000, रुपए की इनाम की घोषणा की गई थी फरार आरोपी की तलाश के दौरान दिनांक 6,8,24, को थाना सारंगपुर में पदस्थ सत्येंद्र रघुवंशी की सूचना पर थाना प्रभारी तलेन द्वारा रात में ही टीम गठित कर राजा पिता रईस बेग निवासी सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है सारणी कार्य में थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक रामवीर सिंह परिहार, उप निरीक्षक बने सिंह भिलाला, आरक्षक राहुल लोधी, बलराज, गोपाल सत्येंद्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही