लैंड रिकार्ड कोड धारा 115, अभिलेख सुधार के संबंध में पटवारियों को ऑनलाईन मॉड्यूल के बारे में प्रशिक्षण

रिपोर्टर सन्नू हेमला
बीजापुर 07 अगस्त 2024- जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में लैंड रिकार्ड कोड धारा 115 अभिलेख सुधार के संबंध में पटवारियों को ऑनलाईन माड्यूल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी, एसडीएम उसूर श्री भूपेन्द्र गावडे़, भोपालपटनम श्री वाय के नाग एवं भैरमगढ़ एसडीएम श्री विकास सर्वे सहित समस्त तहसीलदार, पटवारी एवं राजस्व अमला उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में पटवारियों को ऑनलाईन माड्यूल की विशेषताएं डाटा एंट्री, रिकार्ड, सुधार और रिर्पोटिंग क्षमताओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया। धारा 115 के प्रावधानों जैसे अभिलेख सुधार की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, समय-सीमा, अभिलेख सुधार के दौरान होने वाली सामान्य ऋुटियां एवं उसके समाधान तथा ऑनलाईन माड्यूल का प्रभावी ढंग से उपयोग के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।