नव पदस्थ महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने मनगवां थाना का कार्यभार सम्हाला।

रिपोर्टर=विजय तिवारी
रीवा
मनगवां थाना में महिला निरीक्षक वर्षा सोनकर ने थाना पहुंचकर आमद दे दी और थाना कैंपस में बने शिव मंदिर पर जाकर पूजा पाठ भी किया इस दौरान नव पदस्थ थाना प्रभारी वर्षा सोनकर में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि हम इसके पहले सतना जिले में काफी समय तक काम किए हैं और अब रीवा आने के बाद विश्वविद्यालय थाना के बाद मनगवां थाना में काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है आपने कहा है कि इस थाना में अपराधों के नियंत्रण के लिए प्रभावशाली काम करेंगे वहीं सट्टा बाजार तो खत्म करने के लिए काम किया जाएगा नशीली पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई जाने के लिए अभियान के तहत कार्रवाई किया जाएगा वहीं महिला सहित अन्य प्रकार के अपराधों को रोकथाम के लिए काम करेंगे महिला अपराध की रोकथाम के लिए स्कूलों व कॉलेज में जाकर भी वहां पर काउंसलिंग सिस्टम से जागरूक करेंगे