इंदौर; स्कूल बस कंडक्टर ने मासूम से की गंदी हरकतः बच्ची ने फोटो देख आरोपी को पहचाना

रिपोर्टर :: सुमित कुमार
इंदौर में साढ़े तीन साल की मासूम से स्कूल के बस कंडक्टर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी बस कंडक्टर ने मासूम बच्ची से स्कूल बस में आने जाने के दौरान गंदी हरकत की। बच्ची की दादी और पिता ने आरोपी स्कूल कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने इंदौर के नामी स्कूल के कर्मचारी के खिलाफ 6 दिन बाद छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
बेटमा पुलिस के मुताबिक बुधवार को बच्ची के पिता और दादी थाने आए। उन्होंने ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 अगस्त को बच्ची रोते हुए घर आई। उससे पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में काम करने वाले अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की। इसके बाद दादी ने रात में बच्ची के पिता को पूरी बात बताई।
परिवार की शिकायत पर बेटमा पुलिस ने माचल के नामी निजी स्कूल में बस कंडक्टर सत्येन्द्र तिवारी पर साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने के मामले में पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
कंडक्टर को देख घबराई बच्ची
घटना के दूसरे दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिवार निजी अस्पताल ले गया। यहां उपचार के बाद तीसरे दिन बच्ची की दादी स्कूल जाने के लिए उसे स्कूल बस में बैठाने पहुंची तो कंडक्टर को देखकर वह घबरा गई। और डर के चलते बस में नहीं बैठी। जिसके बाद बच्ची के पिता और दोस्त उसे स्कूल में लेकर पहुंचे।
शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने भगाया
बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन स्कूल में बात करने पहुंचे। पिता ने बच्ची के साथ हुई गलत हरकत की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। इस पर स्कूल प्रबंधन ने परिवार से विवाद कर उन्हें भगा दिया।
बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे पेरेंट्स
बुधवार को बच्ची के पिता थाने पहुंचे। यहां बच्ची को स्कूल कंडक्टर और कुछ स्टाफ के फोटो दिखाए। फोटो के आधार पर बच्ची ने आरोपी की पहचान की। पुलिस को बच्ची ने सत्येन्द्र के बारे में जानकारी दी। बाद में पता चला कि बच्ची जिस बस से आती जाती थी। उसमें सत्येन्द्र कडंक्टर है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।