Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

बगैर परमिशन रेलवे ट्रैक के नीचे से मशीनों से बनाई जा रही थी सुरंग,

रिपोर्टर- सलमान खान

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रेलवे के आला अधिकारियों की लापरवाही से रेलवे की सुरक्षा में लगी सेंद

,दमोह मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन से महज 4 से 5 किलोमीटर दूर सरदार वल्लभ भाई पटेल ओवर ब्रिज के नीचे बीते दिनों दमोह रेलवे की घोर लापरवाही देखने को मिली जहां पर रेलवे के जिम्मेदार स्टेशन मास्टर P,W,I, वा A,D,N को इस बात की कोई खबर नहीं थी कि सरदार पटेल ओवर ब्रिज के नीचे प्राइवेट कंपनी द्वारा मशीन लगाकर रेलवे लाइन के नीचे से एक सुरंग बनाई जा रही थी जिसमें से 32KV इलेक्ट्रिकसिटी गुजारी जानी है। संवाददाता जब उस रास्ते से निकले तो उन्होंने देखा रेलवे लाइन के पास एक बड़ी सी मशीन लगी है और वह रेलवे लाइन के नीचे से सुराग कर रहे हैं तो जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए उसने रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को फोन किया और बताया तो उन्होंने बताया इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि रेल की लाइन के नीचे से कोई मशीनों से सुराग कर रहा है क्योंकि रेलवे की पटरी पर कोई भी कार्य चलता है तो स्टेशन मास्टर को इस बात की सूचना होती है जिससे वह ट्रेनों को सुचारू रूप से दिशा निर्देश दे सके और कोई भी अप्रिय घटना ना हो इस पर स्टेशन मास्टर ने फोन पर यह बात मानी कि मेरे पास कोई जानकारी नहीं है और मैं अभी जीआरपीएफ को भेजता हूं तब तक संवाददाता ने मशीन से सुराग करने वाले लोगों से पूछताछ की और उनसे परमिशन मांगी तो उन्होंने एक हाथ से लिखा बहुत पुराना कोई कागज दिखाया है जिसमें उन्होंने किसी कार्य की परमिशन लेने की पावती थी उसे वह परमिशन बता रहा था परमिशन देखने के बाद जब संवाददाता ने उसे कहा कि यह परमिशन नहीं है जिस पर वह झल्लाते हुए बोला जहां जाना हो चले जाओ जहां शिकायत करना हो कर दो उसके बाद संवाददाता ने फोन लगाया तब रेलवे के जिम्मेदार ऑपरेशन TI जीआरपीएफ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर काम करने वाले लोगों से परमिशन दिखाने को कहा मौके वा कार्यस्थल पर परमिशन नहीं थी और जिम्मेदार अधिकारियों को काम करने की कोई जानकारी नहीं दी गई जिस पर एक सीरियस ऑफेंस बनता है रेलवे लाइन को क्षति पहुंचने का अगर इनके पास परमिशन है वी तब भी यह जिम्मेदार अधिकारियों के कंसर्न के बगैर कार्य नहीं कर सकते जो कि यह कर रहे थे जीआरपीएफ के एएसआई कमल सिंह यादव वहां काम कर रहे मजदूर व ऑपरेटर को अपने साथ ले गए जीआरपीएफ थाने में उनसे पूछताछ हुई और उन्होंने छोड़ दिया जब मैंने पूछा कि उन लोगों पर क्या कार्यवाही हुई तो उन्होंने बताया कि मैं स्टेशन मास्टर के कहने पर वहां गया था अगर स्टेशन मास्टर शिकायत करते है तो मैं एफआईआर करता लेकिन स्टेशन मास्टर द्वारा इतनी बड़ी चूक को हल्के में टाल दिया गया और इसकी कोई शिकायत नहीं की जबकि आम जनता को अगर मजबूरी में भी रेलवे लाइन पैदल क्रॉस करनी पड़े तो यही जीआरपीएफ के एएसआई कमल सिंह यादव लोगों को पकड़कर मोटी रकम वसूल लेते हैं लेकिन क्या वजह है कि रेलवे को क्षति पहुंचाने वाले लोगों को जब जिम्मेदार पत्रकार जीआरपीएफ के हवाले कर देते हैं और वह अपनी जिम्मेदारी न निभाते हुए दोषियों को यूं ही छोड़ देते हैं इसकी वजह तो फिलहाल जीआरपीएफ के एएसआई कमल सिंह ही बता सकते हैं।

 

*रेलवे के अधिकारियों की भारी चूक*

रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को बगैर बताए रेल पटरी के नीचे से सुरंग बनाई जाने से अगर कोई दुर्घटना हो जाती तब यही आला अधिकारी अपना सारा दोष इन्हीं ठेकेदारों पर डाल देते जबकि यह भी भली-भांति जानते हैं कि इन दिनों बरसात का मौसम है और जमीन पूरी तरह गीली वह बुझबूसी बनी हुई है इनके सुरंग किए जाने से कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी हमारे जिम्मेदार संवाददाता ने ऐसे लोगों को उनके हवाले किया लेकिन इन्होंने उन पर कोई कार्यवाही नहीं की यह भी एक बड़ा विषय है इस संबंध में रेलवे के आला अधिकारियों को संज्ञान लेकर ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर अगर कार्यवाही नहीं होती तो ऐसे में आम जनता भला क्यों रेलवे की मदद के लिए आगे आएगी क्योंकि जब जिम्मेदार नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाकर इन्हें आरोपी दे भी दे तो इन्हें कोई कार्यवाही तो करनी ही नहीं है।

मुझे स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा आगे कार्यवाही करने के लिए मेमो नहीं दिया गया इसलिए मैं कार्यवाही नहीं कर सकता*

*जीआरपी से एएसआई कमल सिंह*

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!