पेसा कानून का मवई जनपद मुख्यालय में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सम्पन्न

मवई – मध्यप्रदेश जन अभियान के तत्वावधान में महात्मा गाँधी ग्रामीण विकास संस्थान जबलपुर के सहयोग से पेसा अधिनियम विषय पर विकासखंड मवई के जनपद सभा कक्ष में एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर क्रमांक 3 के क्रमशः 7ग्राम पंचायत मवई,सरसडोली,मडफा, अमवार,सोढ़ा, अतरिया, धनगांव के 8-8 प्रतिभागी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती मनीषा मरकाम जनपद अध्यक्ष ,श्री संजू बोरिया जी जनपद सदस्य, पुलिस विभाग से टी.आई.श्री संतोष सिसोदिया जी ,श्री अनिल बिसेन जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सुनील कुमार साहू विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मास्टर ट्रेनर के रूप मे कमलेश मार्को जी, ,चरन परते , नन्दलाल नायक जी, पेसा विकास खण्ड समन्वयक तारेन्द्र मरावी प्रशिक्षक उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के समस्त पदाधिकारीगण और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम सेक्टर 3 के सभी cmcldp के छात्र छात्रा पेसा मोबेलाइजर की सहभागिता रही प्रशिक्षकों के द्वारा पेसा की पृष्ठभूमि एवं इतिहास से लेकर ग्राम सभा के गठन संरचना एवं उसके कार्य और शक्तियों वन अधिकार के साथ पेसा से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षण के दौरान सहभागी ग्रामीण आंकलन विधि का प्रयोग कर ग्राम का मानचित्र बनाकर संसाधनों की उपलब्धता व् उनका ग्राम विकास में उचित उपयोग पर समझ विकसित की गई वनाधिकार सम्बन्धी 4 प्रकार के दावों की प्रक्रिया पर विस्तार से सहभागी चर्चा की गई, प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया प्रशिक्षण के सफल आयोजन में नवांकुर संस्था से भारती धुर्वे cmcldp सरोज पड़वार ऋतु मरकाम सहित सेक्टर मवई के समस्त छात्रों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट संदीप श्रीवास