हुसैन टेकरी में 10 साल की मुक बधिर बालिका के साथ रेप बोलना और सुन नहीं पाती बालिका

संवाददाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
गुरुवार 8 अगस्त 2024
जावरा उज्जैन बायपास हुसैन टेकरी में पास झोपड़ी में अपने माता-पिता साथ सो रही दस साल की मुक बधिर बालिका को कोई अज्ञात आरोपी उठा ले गया था माता पिता की रात में नींद खुली तो बालिका झोपड़ी से लगभग 50 मीटर दूर मिली थी गुरुवार सुबह उठीं और उसको टॉयलेट करने में परेशानी हुई तो बालिका की मां ने पूछा तो मुक बधिर बालिका ने अपनी मां को रात में हुई उसके साथ घटना को इशारों से बताया उस के बाद माता पिता उसे लेकर उद्योगी क्षेत्र पुलिस थाना लेकर पहुंचे जहां से बालिका को सिविल हॉस्पिटल जावरा ले जाया गया जहां से उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
उद्योग की क्षेत्र जावरा पुलिस ने आज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
गुरुवार देर शाम रतलाम से अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक राकेश खाखा भी जावरा घटनास्थल पहुंचे
पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्कॉट से सर्च कराया पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है बालिका के माता-पिता जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं