किसान के बाड़े में बंधे 6 बैल चुराने वाले आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख की कीमत के सभी बैलो को किया जप्त
रिपोर्ट – नरेश चौकसे / मोहम्मद फारूकी
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में थाना नेपानगर पुलिस को चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 1 अगस्त को फरियादी विजय पाटील निवासी ग्राम अंधारवाडी ने रिपोर्ट कि थी ग्राम अंधारवाडी में खेत पर बने जानवर रखने के टपरे में से दिनांक 31 जुलाई को कृषि कार्य में उपयोग किये जाने वाले कुल 06 बेलों को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। किसान की शिकायत पर थाना नेपानगर में अपराध क्रं. 519/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना नेपानगर प्रभारी निरी. ज्ञानू जायसवाल द्वारा टीम का गठन किया गया। माल मुलजिम की तलाश में सायबर सेल की मदद ली जाकर आरोपीयों की पतारसी की गई