स्वसहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम 10 अगस्त को विजयपुर में
संवाददाता- गौरी शर्मा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे राशि।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय विजयपुर पर आयोजित स्वसहायता समूहों के सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होगे तथा रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओं के बैंक खातों में राशि का अंतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विजयपुर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर विजयपुर में दोपहर 2 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विजयपुर में आयोजित लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओ के बैंक खाते में माह अगस्त की 1250 रूपये की मासिक राशि के साथ ही रक्षाबंधन से पूर्व विशेष उपहार के रूप में 250 रूपये की राशि का अंतरण करेंगे, इस प्रकार कुल 1500 रूपये की राशि प्रत्येक लाडली बहना के खाते में प्रदाय की जायेगी।
जिले की लगभग 1 लाख 11 हजार लाडली बहने होगी लाभान्वित
लाडली बहना योजना के तहत विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले की लगभग 1 लाख 11 हजार लाडली बहने भी लाभान्वित होगी। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि श्योपुर जिले में लगभग 1 लाख 11 हजार लाडली बहनाएं योजना से जुडी हुई है, जिन्हें हर माह राशि प्राप्त हो रही है, योजना के तहत जिले में अभी तक लाडली बहनाओं को 178.59 करोड की राशि से लाभान्वित किया जा चुका है।
इसी प्रकार लाडली लक्ष्मी योजना में श्योपुर जिले में 45 हजार 484 बालिकाओं को कुल 650.42 करोड की राशि स्वीकृत की जा चुकी है एवं योजना आरंभ से वित्तीय वर्ष 2023-24 तक श्योपुर जिले की 13 हजार 669 लाडली बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 3 करोड 84 लाख रूपये से अधिक की राशि प्रदाय की गई है। बाल देखरेख एवं संरक्षण हेतु मिशन वात्सल्य एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना अंतर्गत श्योपुर जिले में कुल 1421 बगैर माता-पिता वाले तथा जरूरतमंद बच्चों को प्रतिमाह क्रमशः 4 एवं 5 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जा रही है। इस प्रकार इन 1421 जरूरतमंद बच्चों के खाते में हर महीने कुल 57 लाख रूपये की राशि प्रदाय की जा रही है।
जिले में 6 हजार के लगभग स्वसहायता समूह
एनआरएलएम अंतर्गत श्योपुर जिले में 5 हजार 597 स्वसहायता समूह संचालित है, जिनसे 64 हजार 844 महिलाएं जुडी हुई है, शासन की योजना के तहत समूहों को 2288 लाख रूपये की राशि सीआईएफ के रूप में प्रदाय की गई है। इसी प्रकार सीसीएल के माध्यम से आजीविका मूलक गतिविधियो के संचालन हेतु 10248 लाख रूपये की राशि बैंको से उपलब्ध कराई गई है। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की आजीविका मूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।