एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम के तहत विद्युत वितरण कंपनी पलेरा में किया गया पौधारोपड

रिपोर्टर मनीष कंथरिया
पलेरा नगर के बराना सब स्टेशन विद्युत विभाग कैम्पस में वृक्षारोपण का कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम आयोजित किया गया जिसमें फलदार एवं छायादर पौधे जैसे
नींबू,कटहल, अशोक,अमरूद, आम ,बरगद,नीम आदि लगाए गए । कार्यक्रम में अधिक्षक अभियंता एस के त्रिपाठी टीकमगढ़ कनिष्ठ अभियंता अमित भूषण जी के द्वारा बताया गया हमे पेड़ पौधे लगाकर उनका अपनी संतान की तरह पालन पोषण करना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधों पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व
इस अवसर पर अधिक्षक अभियंता एस के त्रिपाठी एवम् कनिष्ठ अभियंता अमित भूषण जी और बिजली विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे