जिले के पर्यटन स्थलों पर विश्व पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया गय

मढ़ई में मिनी मैराथन एवं तवा पर पर्यटकों का किया स्वागत
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं जिला पुरातत्व पर्यटन सांस्कृतिक परिषद के सहयोग से इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस अवसर पर मढ़ई पर्यटन स्थल पर मिनी मैराथन के आयोजन किया गया , जिसमें ग्राम कामती के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 100 बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षु ने लिया मेराथन में भाग, सोहागपुर के एसडीएम ब्रजेंद्र रावत एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद के प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया।
इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया विश्व पर्यटन दिवस भारतवर्ष एवं विदेश में भी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि लोग पर्यटन को गुरुत्व देने के साथ-साथ पर्यटकों को एक अच्छा अनुभव दे पाएl एक दायित्व नागरिक के तहत वन्य प्राणी, पेड़ पौधे एवं धरोहर का संरक्षण कर पाएl मिनी मैराथन में भाग लेने वाले बच्चों ने कामती स्कूल से छेड़का ग्रामीण पर्यटन ग्राम तक अपनी दौड़ लगाई एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आरती , द्वितीय पुरस्कार सुरेखा, तृतीय पुरस्कार नेहा ने प्राप्त किया, कार्यक्रम में कामती विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी काकडीया ,लक्ष्मी नारायण, छेड़का ग्राम से जयराम धुर्वे, सरवन धुर्वे , गुरुराम सेवक ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया
पचमढ़ी पर्यटन स्थल पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया
नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन पचमढ़ी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा पचमढ़ी पर्यटन स्थल में विश्व पर्यटन दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मिलिट्री अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर मनीषा आखिरी,मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी प्रबंधक पचमढ़ी से एस एच दंडोतिया , स्टेशन प्रबंधक एनसीबीएस की सविता एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर के द्वारा सरस्वती जी का पूजन दीप प्रज्वलन करके किया गया। इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के पचमढ़ी संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया की मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार की कौशल वर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन स्थलों को महिलाओं के लिए अनुकूल बनाने की पहल की जा रहा है। जिसके माध्यम से तवा एवं आसपास के ग्रामों की महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर कुकिंग प्रशिक्षण , एंब्रॉयडरी, फ्रंट ऑफिस, एग्जीक्यूटिव प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गय । पर्यटन प्रबंधक श्री मनोज ठाकुर ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज सभी को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। बहुत खुशी की बात है अब आपको पर्यटन स्थल पर सेवाएं देना का सुनहरा अवसर मिलेगा। चीफ स्टेशन प्रबंधक सविता जी ने कहा कि इस तरह का निशुल्क प्रशिक्षण महिलाओ को दिया जा रहा हैं,बड़े गर्व को बात है कि महिलाओ को पर्यटन स्थलों पर काम करने का मौका मिल रहा है। आप सभी एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे। कमांडिंग ऑफिसर मिलिट्री मनीषा आखरे द्वारा कहा गया की महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का लाभ पचमढ़ी पर्यटन स्थल को मिल रहा है, बड़े गौरव की बात है कि उनके द्वारा जो सामग्री बनाई जा रही है उनको स्टॉल के द्वारा बेचकर आजीविका का साधन भी बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी प्रबंधक एस एच दंडोतिया के द्वारा बताया गया की इतनी अच्छी पहल पचमढ़ी में परियोजना के माध्यम से को जा रही है कि लोकल महिला को रोजगार भी मिलेगा और महिला टूरिस्ट को एक अच्छा वातावरण मिल सकेगा। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इश्तियाग सर कंप्यूटर सेंटर के द्वारा किया गया इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संतोष कुमार कुमरे , केक़सा, मंतशा, बसंती ,पूनम आदि एव 80 महिलl उपस्थित रहे।
संवाददाता – संजय सिंह ठाकुर