देवास जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा गुरुवार को पहुंची बागली
रिपोर्ट विपिन विश्वकर्मा
देवास जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा 6 अगस्त को धारा जी घाट से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा बागली नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा कमल यादव अनिल कटारिया अशोक पटेल अर्पित नहर आदि के हाथो से पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि यह कावड़ यात्रा लगातार 35 वर्षों से चली जा रही है इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़ यात्री शामिल होते हैं और जगह-जगह पुष्प माला से उनका स्वागत होता है कोई खिचड़ी केले बांट रहा है तो कोई चाय पिला रहा है कावड़ यात्रा के पुजारी पंडित दीपक जी भी कावड़ यात्रा में 15 सालो से सामिल हो रहे है जो की देश सेवा आर्मी में पदास्थ हे वो इस देवास जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा में 9 दिन तक नंगे पैर पैदल चलते हैं यह कावड़ यात्रा 12 अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी और महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेगी बागली में विपिन शिवहरे मित्रमंडल व बेहरी बोलबम ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस बार 1500 कावड़ यात्री सामिल हुवे