डम्पर जिनिंग फेक्टरी की तार बाउंड्री तोड़ पेड़ से टकराया,, बाइक चालक बाल बाल बचा

रिपोर्टर विशाल बागमार
खरगोन करही। शुक्रवार नागपंचमी के दिन करही बायपास रोड पर सुबह सुबह एक वाइवा (बड़ा डम्पर) एक जिनिग फेक्टरी की तार फेंसिंग को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराया । टक्कर बहुत जबरजस्त थी जिससे डम्पर की आगे की बॉडी भी काफी क्षति ग्रस्त हुई वही जिनिग परिसर की बाउंड्री वाल भी टूट गयी । इस घटना के बाद लगभग चार घण्टे बायपास बन्द रहा । स्थानीय लोगो ने दुर्घटना की शिकायत थाने पर की तो थाने से आरक्षक अभिषेक मौके पर पहुँचे । उसने ड्राइवर जो डम्पर के भीतर सो रहा था को उठाया और जानकारी ली तो बताया डम्पर मालिक इंदौर का है । स्थनीय लोगो ने जब ड्राइवर से बात की तो वो नशे में धुत था । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह सुबह बायपास के मोड़ में हुई इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल वाला डम्पर की चपेट में आते आते बाल बाल बचा । गाड़ी की स्पीड भी तेज थी क्योकि जब हाइवा ने ब्रेक लगाया तो 15 से 20 फिट टायर के निशान सड़क पर बन गए । साथ ही यदि ये हाइवा पेड़ से नही टकराता तो और भी दूसरी धनहानि व जनहानि का पूरा अंदेशा था ।
ओवर लोडिंग पर पुलिस की कोई कार्यवाही नही
नगर की पुलिस को जब भी ऊपर से टारगेट आता है तो यू तो चालानी कार्यवाही करती रहती है लेकिन कभी भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस की कोई कार्यवाही नही होती है । जबकि स्थानीय लोगो के अनुसार बड़े डम्पर और ट्रक चालक कई बार शराब पीकर वाहन चलाते है जिससे कभी भी कड़ी जनहानि हो सकती है । साथ ही जिस तरह से ये वाहन ओवर लोडिंग चलाते है और बेखोफ नगर में से निकालते है उससे भी कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । नगर से प्रतिदिन 80 से 100 हाइवा ओवर लोडिंग रेत लेकर गुजरते है जिस पर भी पुलिस ने कभी चालानी कार्यवाही नही की ।