बाल विवाह पर आईजी खन्ना ने अधिकारियों के साथ ली शपथ एसपी बोले बेटी नहीं बेटों को भी साक्षर करें

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिला पंचायत राजगढ़ सभागृह में बुधवार को आईजी हिमानी खन्ना और संयुक्त संचालक महिला बाल विकास ने बाल विवाह से पनपीनातरा झगड़ा प्रथा पर चिंता जाहिर की इसी क्रम में कार्यशाला आयोजित की गई अधिकारियों के साथ बाल विवाह मुक्त करने की शपथ ली गई इस दौरान एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा बाल विवाह मामले में बेटियों को ही नहीं बेटों को भी साक्षर करने की बात कही सभागृह में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि झगड़ा नात रा प्रथा कादंश जिला राजगढ़ नहीं बल्कि पूरा मालवा में आसपास के क्षेत्र में कई ग्रामीण परिवार झेल रहे हैं इस प्रथा के उन्मूलन के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं साक्षरता एवं जागरूकता की कमी के कारण आज भी ग्रामीण अंचलों में निवासरत कई समाज इस प्रथा से अछूते नहीं है इस प्रथा को समाज में जड़ से खत्म करने के लिए किए गए प्रयास पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा इस प्रथा के लिए हमें निचले स्तर से प्रयास करना होगा जिसमें बालक बालिका के जन्म से ही उन्हें शिक्षित करने एवं इस प्रथा की बुराइयों के बारे में अवगत करने हेतु परिजनों को जागरूक करना होगा इस हेतु पुलिस विभाग ऐसे अपराधों को चिन्हित कर विस्तृत विवेचना कर माननीय न्यायालय से अपराधियों को सजा दिलाना महत्वपूर्णकदम है कार्यशाला के दौरान यूएन वूमेन संस्था से कार्यक्रम में सम्मिलित योति रे ने इसको प्रथा के उन्मूलन के लिए अभी तक जिला स्तर पर किए गए प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की जिसमें कई प्रकरण के बारे में सुझाव एकत्रित किए वहीं उपस्थित लोगों में शामिल पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें परिवार द्वारा किस तरह उसकी शादी बचपन में करने के बाद बालिक होने पर उसके ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया गया रिश्ते को बोझ समझकर उसे बिना मर्जी निभाने को मजबूर किया
इस दौरान जिला विशेष न्यायाधीश एक के मंसूरी पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा शाखा भोपाल हिमानी खन्ना, डी जी पी विनीत कपूर, महिला बाल विकास संयुक्त संचालक सुरेश तोमर, विधायक अमर सिंह यादव, प्रभारी कलेक्टर, एवं जिला पंचायत सीईओ, यूएन वूमेन संस्था कि राज्य सलाहकार ज्योति रे, लाल चुनर गैंग प्रमुख मोना सुस्तानी यूपी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल एवं कर्मचारी उपस्थित थे