भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन अब कैशलेस, 25 हजार लोगों को होगी सुविधा
रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब
इंदौर/भोपाल भोपाल और आरकेएमपी रेलवे स्टेशन पर अब सभी टिकट कैशलेस ले सकेंगे। जल्द यहां रिजर्वेशन भी कैशलेस हो सकेंगे। मंडल एवं जोन के 250 काउंटर इस नेटवर्क में शामिल हैं। पहले रिजर्वेशन काउंटर पर चेंज नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ता था और राउंड ऑफ सिस्टम के तहत भुगतान करना होता था। अब क्यूआर कोड के माध्यम से तय राशि का भुगतान किया जा सकेगा।
असल में इन दोनों स्टेशनों पर पेमेंट के लिए क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। पहले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए कैश पैसा देना पड़ता था। इससे कई बार असुविधा होती थी। भोपाल रेल मंडल के 78 स्टेशनों पर यह सुविधा दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगी। इससे 43 हजार से ज्यादा यात्रियों को जनरल टिकट बनवाने में आसानी होगी।
*ट्रेन में खानपान राशि का पेमेन्ट भी ऑनलाईन*
इसके अलावा चलती ट्रेन में यदि किसी यात्री को खान-पान की सुविधा का इस्तेमाल करना है या अपने टिकट पर अतिरिक्त यात्रा का डिफरेंस भुगतान जमा करना है तो इसके लिए भी अधिकृत वेंडर्स एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के पास हेंडहेल्ड टर्मिनल
मशीनों के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। जोनल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि शेष काउंटर भी इस नेटवर्क से जोड़े जा रहे है। इससे दोनों स्टेशनों पर रोज करीब 25 हजार यात्रियों को सुविधा हो जाएगी।
*भोपाल मंडल के 9 रेलवे काउंटरों पर ये व्यवस्था की गयी है।
क्यूआर कोड उपलब्ध नहीं कराने वाले काउंटर पर अनिवार्य रूप से पाइंट ऑफ सेल मशीनें रखवाई गई हैं। छोटे एवं ग्रामीण स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ये इंतजाम किए गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 254 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है। इसके तहत जबलपुर मण्डल के 130 रेलवे काउंटरों, भोपाल मंडल के 9 रेलवे काउंटरों पर डिजिटल क्यूआर कोड मशीन सिस्टम की व्यवस्था की गयी है।
*यात्रियों के लिए भुगतान प्रक्रिया आसान होगी , बल्कि रेलवे कर्मचारियों के काम को भी सरल बनाएगी।*
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी का कहना है कि भोपाल स्टेशन पर अनरिजर्व टिकट के लिए कुल 6 काउंटर हैं और सभी को डिजिटल क्यूआर कोड से लैस किया गया है। इसी तरह, रानी कमलापति स्टेशन पर 3 अनारक्षित टिकट काउंटर हैं और तीनों काउंटर पर डिजिटल क्यूआर कोड लगाए गए हैं। यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाएगी, बल्कि रेलवे कर्मचारियों के काम को भी सरल बनाएगी।
गौरतलब है कि भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से रोज करीब 13480 अनरिजर्व टिकट बुक होते हैं।
*देवाशीष त्रिपाठी* डीआरएम भोपाल मंडल