आज गुर्जर समाजजन गुर्जर रोट माता का महापूजन करेंगे

टोंक खुर्द।प्रदेश के मालवांचल में बसे हुए निवासरत गुर्जर बाहुल्य गांव मे आज गुर्जर समाजजन अपनी ईस्ट कुलदेवी गुर्जर रोट माता(दराड़ी) माता जी की माहपूजन विधि विधान से गांव गांव घर-घर करेंगे गुर्जर समाज के निर्भय सिंह कराड़ा,डॉ, सुरेश गुर्जर ने बताया कि वर्षों से हमारे पूर्वजों पीढी दर पीढी से इस अनूठा त्योहार को मानते चले आ रहे हैं 5 दिन पूर्व से ही इस अनूठा त्यौहार पर दूध,दही,घी आदि सामग्री की बंदी रखते हैं कोई किसी प्रकार से घर में सेवन नहीं करते हैं एवं भादवा सुदी पूर्णिमा के दिन रोट माता(द राड़ी)माता जी की महापूजन के बाद अपनी आराध्य कुलदेवी का साक्षात दर्शन करने के बाद दूध,दही,घी को चूरमा बनाकर चूरमा में डालकर वृत छोड़कर भोजन करते हैं एवं एक दूसरे गांव के लोगों को बुलाकर महाप्रसादी का भोजन ग्रहण बड़ी संख्या मे घर-घर करवाते हैं।
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा