शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश तिथि में वृद्धि मनेन्द्रगढ़,
रिपोर्टर तौसिफ़ रजा
जिला – एमसीबी (छ.ग.) स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश तिथि में वृद्धि (शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय में प्रवेश काअवसर)
शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर दानों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई से जानकारी प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय आदेश के तहत स्नातक स्तर पर संचालित (बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बी.सी.ए. विवेकानन्द महाविद्यालय) एवं (बी.ए., बी.एससी. बी.कॉम. कन्या महाविद्यालय) तथा स्नातकोत्तर स्तर प्रथम सेमेस्टर (एम.ए. राजनीतिशास्त्र, एम.ए. समाजशास्त्र, एम.कॉम., एम.एससी. रसायनशास्त्र, पी.जी.डी.सी.ए.) रिक्त सीटों पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एसजीजीसीजी.इन में पंजीयन कर महाविद्यालय में प्रवेश समिति से अनुशंसा कराने के उपरान्त कार्यालय से चालान प्राप्त कर निर्धारित शुल्क बैंक में जमा कर महाविद्यालय चालान की प्रति उसी दिन कार्यालय में जमा करें, जिससे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आपका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। प्रवेश रिक्त सीटों पर ही दिया जायेगा। अतः शीघ्रतिशीघ्र प्रवेश प्राप्त करें। इस हेतु महाविद्यालय में दिनांक 16.08.2024 दोपहर 12ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से अनुशंसा कराकर चालान प्राप्त कर लें ताकि समय से बैंक की कार्यवाही उपरान्त विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 16 अगस्त 2024 को एडमिट किया जा सके। आवेदक 16 अगस्त 2024 तक महाविद्यालय चालान की प्रति कार्यालय में 02ः00 बजे तक जमा कर दें, कई बार विद्युत एवं सर्वर की समस्या होती है, जिससे एडमिट नही होने की स्थिति में आवेदक स्वतः जिम्मेदार रहेगा। अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि 14 अगस्त 2024 तक अपना प्रवेश कार्य पूर्ण करा लें।