नाग देवता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
रिपोर्टर आनंद योगी
सतवास- सतवास तहसील के लोहारदा – भैसून रोड पर स्थित नाग देवता का क्षेत्र का एकमात्र प्रसिद्ध मंदिर स्थित है! नाग पंचमी पर मंदिर में सुबह से लगाकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही! मंदिर में दर्शन करने के लिए क्षेत्र एवं आसपास के लोग नाग देवता के दर्शन करने के लिए आते हैं! मंदिर पुजारी ने बताया कि मुझे मंदिर में सेवा करते हुए 35 वर्ष से अधिक हो गए हैं! मंदिर का पहले आकार छोटा था एवं श्रद्धालुओं की संख्या भी कम होती थी, किंतु जन सेवा के माध्यम से मंदिर निर्माण हो रहा है एवं प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी भी हो रही है! अन्य दिन भी बाबा के दरबार में श्रद्धालु नियमित रूप से आना-जाना करते हैं एवं मन्नत के दौरान बाबा प्रसाद एवं प्रसाद का भोग लगाते हैं! मंदिर सदस्य में हरिनारायण माली ,बद्री सतावत,ओम शिरा, शुभम मानधन्या,अरुण श्रोतरीय शामिल है!