विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया धूमधाम से
रिपोर्टर : राजेश कौशल
अंतागढ़ : अंतागढ़ में विकासखंड स्तर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस आयोजन में नयापारा स्थित गोंडवाना समाज के भवन में बूढ़ादेव सहित क्षेत्रीय देवी देवताओं की परंपरागत रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई। वहीं आदिवासी समाज के शहीद क्रांतिकारियों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विक्रम देव उसेंडी भी शामिल हुए। उन्होंने सर्व आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। । कार्यक्रम के दौरान समाज के महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी उत्साह के साथ पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य करते हुए झांकी के रूप में निकले। शहीद वीरनारायण सिंह को चौक में फुल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सर्व आदिवासी समाज के सभी क्रांतिकारी शहीद नेताओं को याद कर उनके नाम पर अमर रहे के नारे लगाए गए व श्रद्धा सुमन अर्पित कर समाज के सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतागढ़ गोल्डन चौक में डीजे की धुन पर पारंपरिक रेला नृत्य समाज के युवक-युवतियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें अंतागढ़ ब्लाक के समस्त जनप्रतिनिधि सहित नगरपंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम व जनपद अध्यक्ष बद्री गावड़े गोड़वाना समाज के अध्यक्ष विश्राम गावड़े सहित सभी समाज प्रमुख शामिल रहे और पारंपरिक नृत्य किया। अंत में समस्त आदिवासी समुदाय उन्मुक्त खेल मैदान में एकत्र हुए जहां पारंपरिक लोक संस्कृति से जुड़े, सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और सर्व आदिवासी समाज ने एक तीर एक कमान सब आदिवासी एक समान का नारा लगाते हुए समाजहित में उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विकासखंड अंतागढ़ से सर्व आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।