Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

निम्बाहेडा में टेंट व्यवसायी के घर हुई बड़ी चोरी का खुलासा।

संवाददाता-मोहन लाल

चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा के टेंट व्यवसायी सुरेश काबरा के सुने मकान से 5 लाख से अधिक रुपये नगद व 8 से 10 तोला सोने चांदी के जेवरात की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी किया गया माल सोने चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपये से अधिक नगद राशि की बरामदगी की है। गिरफ्तार आरोपी टेंट व्यवसायी सुरेश काबरा का विश्वसनीय ठेकेदार होकर साथ ही काम करता था। शातिराना अंदाज व फिल्मी स्टाईल में घर के सीसीटीवी कैमरों को शॉर्ट सर्किट से बंद कर हाथों में दस्ताने पहन चोरी की थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कमधज नगर निम्बाहेडा निवासी सुरेश चंद्र काबरा पुत्र रामकिशन काबरा अपने परिवार के साथ 10 जुलाई से यात्रा पर गए हुए लौट कर 05 अगस्त को घर पहुंचे तो कमरों में अलमारी के ताले टूटे हुए पड़े थे एवं अलमारी में रखे सामान बिखरे हुए पड़े थे। जहां से पांच लाख रूपये से अधिक नगद, 8 से 10 तोला सोने के जेवरात चोरी हो जाने के मामले मे दर्ज प्रकरण में अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल हरविंदर मीणा, कांस्टेबल वीरेंद्र, देवेंद्र, रामकेश, अमित, हेमन्त की टीम का गठन किया गया।

मामले मे अनुसंधान के दौरान ए.एस.आई. सूरज कुमार मय जाप्ता द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खगांले गये। सुरेश चन्द्र काबरा के टेन्ट व्यवसाय मे लगे संदिग्ध मजदुर लोगो व ठेकेदार से पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रामनाथ परा थाना हेमताबाद जिला उत्तर दिनाजपुर हाल कमधज नगर पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 32 वर्षीय मोजम्मल हक पुत्र माइनत अली की गतिविधिया संदिग्ध पाई गई। एएसआई सूरज कुमार द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान आरोपी बार-बार अपनी कही हुई बाते पलटता रहा, अंत मे आरोपी मोजम्मल ने ही सुरेश चन्द्र काबरा के मकान मे नगदी व सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना कबूला। आरोपी मोजम्मल की सूचना पर चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया है।

आरोपी की तरीका वारदातः-

आरोपी मोजम्मल ने शातिराना एंव फिल्मी अंदाज मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले सुरेश चन्द्र काबरा एवं उसके परिवार के सभी लोगो के विदेश जाने के बाद घर के बाहर शॉर्ट सर्किट करवाकर सारे कैमरे बंद करवा दिये। 27 जुलाई को मध्य रात्री को करीब 12 से 03 बजे के बीच छत के रास्ते से सीढ़ी का सहारा लेकर मकान के अन्दर प्रवेश किया। कोई सबुत शेष ना रहे इस लिए अपने हाथों मे दस्तानों का इस्तेमाल किया। किसी प्रकार का बंगाली मजदुरो पर शक ना हो इसके लिए अपराधी ने मकान के दुसरी तरफ रस्सी बांधकर पुलिस व प्रार्थी को भ्रमित करने के लिये रस्सी को लटकाया जिससे ऐसा लगे कि कोई अपराधी बाहर का होगा।

सुरेश काबरा के घर पर आकर घटना देखकर चोरी की रिपोर्ट पुलिस में देने, पुलिस की मौके पर आवाजाही होने एवं एफ.एस.एल टीम चित्तौडगढ एवं भीलवाड़ा द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर चान्स प्रिन्ट लेने पर अपराधी घबरा गया कि कही उस पर शक नही हो जाये, इसलिए 05 और 06 अगस्त की मध्य रात्री को अपराधी छत पर जाकर चोरी का कुछ माल मकान के पास लगे टेन्ट के तिरपाल पर फैंक देता है। जिससे कि किसी और पर शक हो।

पुलिस के अनुसार आरोपी मोजम्मल पिछले 18 सालो से निम्बाहेडा मे टेन्ट के कारोबारीयो के पास ठेकेदारी का काम करता है। आरोपी प्रार्थी सुरेश काबरा का सबसे विश्वनीय ठेकेदार था। पुलिस जब अपराधी की तलाश कर रही थी मोजम्मल लगातार पुलिस व प्रार्थी के साथ-साथ घुमकर पुलिस की कार्यवाही पर नजर रख रहा था।

आरोपी के कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण माल 8 से 10 तोला सोने के जेवरात व पांच लाख छः हजार रुपये नगद बरामद कर लिए गए है। आरोपी को न्यायालय मे पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया गया। आरोपी से मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। निम्बाहेडा मे हुई अन्य चोरीयो का खुलासा होने की सम्भावना है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!