बोहरा समाज ने निकाला मिलादुन्नबी का चल समारोह

नरसिंहगढ़ एमपी मिलादुन्न बी के पर्व पर बोहरा समाज की ओर से मंगलवार श्याम 4:00 बजे चल समारोह निकल गया आयोजन की अध्यक्षता समाज के आमिर साहब जनाब मो इ ज सुल्तान साहब ने की अंजुमन नजमी और मदरसा ऐ हुसैनिया के बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में थे सारंगपुर के स्काउट मेंबर भी चल समारोह में शामिल हुए रास्ते में ही डिंग चौराहे पर पूर्व विधायक गिरीश भंडारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्मगुरु को फूल भेट कर स्वागत किया गया कई जगह पर जुलूस का स्वागत किया गया इस मौके पर समाज के धर्मगुरु शेफू उद्दीन साहब के दीर्घायु होने की प्रार्थना की और देश प्रदेश के लिए शांति और सद्भाव की दुआ की गई चल समारोह के समापन पर आमिल साहब ने पैगंबर मोहम्मद साहब के दिए गए इंसानियत के पैगाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए अच्छे काम करने की प्रेरणा दी आयोजन में समाज के सभी लोगों का सहयोग मिला
रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना