रिमझिम बारिश में भी विशाल भंडारे में जनसैलाब उमड़ा

रिपोर्टर विशाल बागमार
खरगोन करही
नागमण्डल करही के सदस्यों ने जन सहयोग से क्षेत्र के सबसे विशाल भंडारें का आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ । सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ भंडारा दोपहर 4 बजे तक चला जिसमे लगभग 10 हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । दिन भर रिमझिम व तेज बारिश भी भक्तों की आस्था को डिगा न पाई व भक्तो का ऐसा जन सैलाब उमड़ा की दृश्य देखने लायक था । बारिश की फुहार में भी भोजन प्रसादी को ग्रहण किया । स्थानिय व आसपास के सैकड़ो भक्तो ने इस महाआयोजन को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई । नाग मण्डल के विशेष प्रयासों से होने वाले इस विशाल भंडारे में क्षेत्र के अनेकों ग्रामो से भक्तों ने आकर इसका लाभ लिया ।
रिमझिम बारिश में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब ।