शासन की योजनाओं का लाभ लेकर समाज के सभी वर्ग के लोग करें उन्नति – विधायक सुश्री मीना सिंह

रिपोर्टर.. जेपी यादव
उमरिया । उमरिया जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम मानपुर स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल में सावन के झूले डाले गये थे, विधायक सुश्री मीना सिंह तथा कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने झूला झुलाया, महिलाओं ने सावन गीत भी उल्लास के साथ प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाओं की शुरुआत की है, सभी लोग योजनाओं का लाभ ले तथा उन्नति करें। आपने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नियमित किश्त की 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन की 250 रपये मिलाकर 1500 रूपये श्योपुर जिले के विजयपुर से खाते में हस्तांतरित किया है, जिले की एक लाख 11 हजार बहनों को लाभ मिला है, इसके साथ ही गैस रिफलिंग अनुदान तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भी राशि खाते में डाली गयी है।
कलेक्टर ने कहा कि बहनों के आर्थिक तथा सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने यह पहल की है, आप सभी रक्षा वंदन त्योहार तथा जन्माष्टमी का त्यौहार खुशियों से मना सकें, इसी लिए यह राशि डाली गयी है।
सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देश भक्ति से ओतप्रोत तिरंगा अभियान की शुरुआत उमरिया जिले में मानपुर से की गई है, आप सभी इस अभियान में सहभागी बने। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष ममता सिंह सहित जनपद पंचायत सदस्य, पार्षद, सीईओ जनपद, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी सुशील मिश्रा ने किया। इस अवसर सी एम एच ओ, सीईओ जनपद, जिला समन्वयक सीबी सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, हरीश विश्वकर्मा, छोटे लाल सिंह उपस्थित रहे।।