कावड़ यात्रा का किया जोरदार स्वागत

रिपोर्टर महेन्द्र पाटोदा
कसरावद शनिवार को भीलगांव से कावड़ यात्रा श्री भीलेशवर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर
यात्री कावड़ लेकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए।
छठे वर्ष में आयोजन के तहत बड़ी संख्या में कावड़ यात्री प्रसिद्ध ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए रवाना हुए।
श्रद्धालु सुरेंद्र सिंह राठौर के सानिध्य में कावड़ थाम कर श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करने
के लिए नगर से गुजरने पर कसरावद जय स्तंभ चौराहा पहुंचे। जहां पर श्रद्धालुओं ने डॉ शिरीष जायसवाल इंदर सिंह राठौर महिपाल मंडलोई एवं पत्रकार अनीश खान पत्रकार महेश चौहान ,पत्रकार जितेंद्र पाटीदार ,प्रहलाद सिंह तंवर कैलाश दरबार ,यशवंत सिंह राठौर, योगेंद्र सिंह दरबार ,एवं समस्त जन उपस्थित कावड़ यात्रियों का आत्मिक स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।