देवास जिले की सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों आयोजित हुआ आभार सह-उपहार कार्यक्रम

रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
देवास जिले की 02 लाख 90 हजार 867 लाड़ली बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में देवास 10 अगस्त 2024/ प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशी मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की और साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि राज्य स्तरीय कार्यक्रम विजयपुर से अंतरित की। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास जिले की 02 लाख 90 हजार 867 लाड़ली बहनाओं के खाते में सावन माह में 1250 और रक्षाबंधन शगुन के 250 रूपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत अप्रैल एवं मई माह की राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत जुलाई माह की राशि भी हितग्राहियों के खाते में अंतरित की देवास जिले की सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में आभार सह-उपहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। आभार सह-उपहार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में तिरंगा अभियान में सहभागिता की शपथ भी दिलाई गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गई खातेगांव विधानसभा में विधायक श्री आशीष शर्मा, सोनकच्छ विधानसभा में विधायक श्री राजेश सोनकर, बागली विधानसभा में विधायक श्री मुरली भवंरा और देवास में नगर निगम में सभापति श्री रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल तथा नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आभार सह-उपहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया और शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गई। सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त सीईओ श्री श्याम सुंदर सिंह देवास एनआईसी कक्ष से कार्यक्रम में शामिल हुए।