दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन,शुभकामनाएं देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह व्यक्त किया आभार।

रिपोर्ट-नितिन पटेरिया
शासन के निर्देश पर खुरई नगर पालिका परिषद की स्वच्छता अभियान की टीम को दमोह एवं सागर जिले की लगभग 23 निकायों हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया गया था जिसके अमल में नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा दिनांक 9 एवं 10 अगस्त को प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम क्षमतावर्धन कार्यशाला एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया,जिसके प्रथम दिवस में निकाय के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में टेक्निकल जानकारियां देते हुए अनेकों विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाते हुए प्रशिक्षण दिया गया,कार्यक्रम के अंतिम दिन उपस्थित निकायों के कर्मचारियों/अधिकारियों को खुरई नगर पालिका क्षेत्र में स्थापित प्रबंधन इकाइयों का प्रत्यक्ष भ्रमण करवाया गया,साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था,स्मारकों की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक इकाइयों की सफाई सहित देखभाल की प्रक्रिया से अवगत कराया लगभग 23 निकायों से आए अधिकारी कर्मचारियों को खुरई नगर पालिका की सफाई व्यवस्था इकाइयों का संचालन प्रबंधन कार्यशैली मॉनिटरिंग जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई,साथ ही एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत बड़े पार्क में वृक्षारोपण कार्य भी किया,प्रशिक्षण लेने आए अन्य निकायों के कर्मचारियों/अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद खुरई की कचरा प्रबंधन इकाई का भी भ्रमण किया,एवं संचालन की प्रक्रिया को जाना,3R केन्दों का प्रत्यक्ष भ्रमण,नवाचार,एवं जीरो वेस्ट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी को अपने अपने निकायों में बेहतर परिणाम हेतु शुभकामनाएं दीं।
जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार हमने सागर सहित दमोह जिले की लगभग 23 निकायों को प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराया था,जिसका आज सफल समापन हुआ है, हमने आए हुए सभी निकायों के कर्मचारियों अधिकारियों को उनके निकाय में भी बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।
*मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने व्यक्त किया आभार।*
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम एवं समापन समारोह में मुख्य रूप नगर पालिका परिषद खुरई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह के साथ संभागीय पीआईयू अधिकारी सम्मिलित हुए जिन्होंने उपस्थित निकायों के कर्मचारियों अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बेहतर परिणाम लाने के लिए शुभकामनाएं दीं, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने लगभग 23 निकायों से पधारें अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सहयोगियों सदस्यों का सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।