खाकी ने पूरे दिन पसीना बहाया तब कहीं जाकर पिता को बेटी से मिलवाया।

रिपोर्ट राजीव चौहान
कन्नौज! नगर गुरसहायगंज में होमगार्ड वीरेश गुप्ता की मेहनत से पिता को खोई हुई बेटी मिल पाई ।
मानवता की मिसाल पेश करते हुए वीरेश गुप्ता पूरे दिन बेटी को उसके परिवार से मिलने के लिए पसीना बहाते रहे। वीरेश गुप्ता ने बताया कि यह बच्ची मुझे समय 5:00 बजे मोहल्ला रामकृष्ण नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज में अज्ञात घूमती हुई वह रोती हुई मिली थी ।जिसको कई ग्रुपों पर मैसेज व फोटो सेंड किया तथा तुरंत कस्बा इंचार्ज महोदय को सूचना दी जिसके बाद राम मंदिर में अलाउंस करवाया तथा मस्जिदों में अलाउंस करवाया उसके बाद लड़की के पिताजी को खबर मिली और वह आए तो यह लड़की मोहल्ला बगिया कस्बा व थाना गुरसहायगंज मोहम्मद नसीम की निकली जिनको स्थानीय सभाशद से वार्ता करते हुए तथा कस्बा इंचार्ज महोदय के आदेश से लड़की के पिताजी को सुपुर्द किया गया।
नगर के समस्त सम्मानित नागरिकों ने वीरेश गुप्ता के प्रयास की सराहना की।