ग्राम कनेरी में आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया

रिपोर्ट ।रेखलाल उईके
किरणापुर। ग्राम कनेरी में आदिवासी दिवस बड़े और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समस्त आदिवासी दिवस मनाया गया दूर दृष्टि दरार आ गया आ गया राष्ट्र से आए गए आदिवासी बांधों और भाई-बहन महिलाओं का आदरणीय सम्मान किया गया संयुक्त समाज के अध्यक्ष महोदय तिलक जी खंडवाड़े ने दबंग केसरी रेखलाल उईके पत्रकार को जानकारी दी कि हम आदिवासी तो है लेकिन सरकार बीजेपी या कांग्रेस की हो लेकिन हमारी किसी प्रकार सुनवाई नहीं बड़े दुख से कहना पड़ता है 9 अगस्त आदिवासी दिवस बड़े सहयोग से ही उसी दिन नाग पंचमी का दिन आता है लेकिन शासन के द्वारा नहीं नाग पंचमी बनाने का और आदिवासी दिवस मनाने का पर्व के उपलक्ष में किसी प्रकार की शासकीय छुट्टी घोषित नहीं की जाती इसको शासन प्रशासन के द्वारा हिंदू का अपमान माना जाए या फिर हमारा हिंदू के लिए बहुत बड़ा तोहफा माना जाए बात हिंदू की करते हैं हिंदू का राष्ट्रीय पर्व दीपावली दशहरा अन्य पर्व भी हिंदू का महान पर्व है अल्पसंख्यक के पर्व में शासन के द्वारा छुट्टियां और सारा सुरक्षा सुरक्षा शासन के द्वारा दी जाती है लेकिन हिंदू पर्व में शासन प्रशासन चुप्पी साधन करके शांत बैठी रहती है आज भी हिंदू पर होने सुरक वाले अत्याचार ना शासन प्रशासन देख परी है इसके आगे हम हिंदू क्या महसूस करें।