कौमी एकता का प्रतीक है हमारा जावरा

संवादाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
10 अगस्त 2024 जावरा शिव भक्त समिति द्वारा आयोजित
सामाजिक समरसता कांवड़ यात्रा मनका कमलेश्वर महादेव मिंडा जी से कावड़ यात्रा 5:00 बजे ताल नाका से जावरा नगर में प्रवेश किया एवं गजराज हाथी पर भगवान भोलेनाथ उज्जैन के महाकाल स्वरूप में विराजे के दर्शन लाभ लिए नगर जनता ने जिस में अकरम कबाड़ी के नेतृत्व में भव्य स्वागत। किया गया
समरसता में सभी समाज का समावेश गंगा जमनी संस्कृति को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर संपूर्ण विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह कावड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा कर व यात्रा में चल रहे विधायक राजेंद्र जी पांण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा के के सिंह जी कालूखेड़ा एवं यात्रा संयोजक प्रांजल पांण्डेय का पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया देव यात्रा को सफल बनाएं यात्रा आज 11अगस्त को जावरा से पिपलोदा मे होकर शाम को ग्राम अंम्बा में रात्रि विश्राम कर यात्रा का केदारेश्वर महादेव मंदिर पर 12अगस्त को समापन हो गा