नगर हर्रई में जनपद पंचायत कार्यालय से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा

रिपोर्टर कृष्णा पुनीत नेमा
*कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में नगर हर्रई में आज तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उमेश मार्को जनपद पंचायत सीईओ परियोजना अधिकारी रत्नेश वैद्य के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजा कमलेश प्रताप शाह विधायक भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता जिला महामंत्री मनोज नेमा नगर परिषद उपाध्यक्ष अभिषेक मोनू साहू पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका शंभू साहू भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
*स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा*
*ग्राम पंचायत स्तर तक स्वतंत्रता दिवस आयोजन संबंधी निर्देश हुए जारी ।शहीदों का होगा सम्मान-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित कर शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि घर जाकर शॉल और श्रीफल से सम्मानित करेगें।