मुख्यमंत्री द्वारा श्योपुर जिले से लाड़ली बहना योजना, उज्जवला योजना एवं पेंशन योजना के हितग्राहियों को राशि का किया गया अंतरण

रिपोर्ट किशन कश्यप
जिला स्तरीय कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट कक्ष में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिखाया गया लाइव प्रसारण
जिले की ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में भी दिखाया गया कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 अगस्त 2024 को दोपहर 03 बजे विजयपुर जिला श्योपुर में स्व-सहायता समूह का सम्मेलन, रक्षाबंधन कार्यक्रम से संबंधित आयोजित किया गया। जिसके तहत विभिन्न योजनाओं की राशि, जिनमें लाड़ली बहना योजना की माह अगस्त 2024 की राशि+विशेष सहायता की राशि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला अंतर्गत माह अप्रैल एवं मई 2024 की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत माह जुलाई 2024 की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया आज इस दौरान जिले की ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कक्ष एवं एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, बीजेपी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, गुना नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष धर्म सोनी, बीजेपी मीडिया प्रभारी विकास जैन, रमेश मालवीय, बीजेपी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती राजेश राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के आलावा कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास महेश बमन्हा, जिला आपूर्ति अधिकारी टी.कुर्रे तथा लाड़ली बहना व स्व-सहायता समूह की बहनें, उज्जवला योजना की हितग्राही व पेंशन के हितग्राही उपस्थित रहे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में गुना जिले की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत माह अगस्त 2024 में 1250/- रूपये के मान से कुल 233170 हितग्राहियों को 285894500/- (अट्ठाइस करोड़ अट्ठावन लाख चौरानवे हजार पांच सौ मात्र) रूपये की राशि अंतिरित की गयी है, इसी प्रकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत माह अगस्त 2024 में विशेष सहायता राशि 250/- रूपये के मान कुल 233170 हितग्राहियों को 58295500/- रूपये (पांच करोड ब्यासी लाख पिन्चयान्हवे हजार पांच सौ) मात्र की राशि अंतरित की गयी तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 27296 हितग्राहियों को कुल 16377600/- रूपये (एक करोड तिरेसठ लाख सत्तर हजार छह सौ रूपये मात्र) की राशि अंतरित की गयी है। इसी प्रकार 450 रूपये गैस कनेक्शनधारियों को उज्जवला योजना अंतर्गत माह अप्रैल व मई के लिए 65005 हितग्राहियों को रूपये 7178400 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई