“धूम धाम से मनाया 78वा स्वतंत्रता दिवस “

रिपोर्ट महेश वर्मा
राजगढ़, तंवर क्षेत्र के ग्रामीण स्तर पर है स्कूल सवासड़ा में समय पर झंडा बंदन कर उपस्थित अतिथियों को राष्ट्रीय प्रतिक चिन्ह लगाकर सम्मान किया गया। साथ ही स्कूल के छात्र /छात्राओं द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय भावना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पस्तुति दी इस अवसर पर सभी ने अपने अपने उदबोधन में कार्यक्रम को सराहते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं सभी प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। इस मौक़े पर संस्था पूर्व प्राचार्य महेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में एवं ग्राम के सरपंच जुगलकिशोर, उपसरपंच शैलू बना, पंचायत सचिव पप्पू बना,रामेश्वर जी, प्राचार्य राजकुमार मीणा, समस्त शिक्षक स्टॉफ एवं ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अंत मैं मिष्ठान वितरण तथा आभार प्रदर्शन एवं विशेष भोजन उपरांत समापन किया गया।