किरंदुल नगर में बांग्लादेश में हो रहे हैं हिंदुओं पर अत्याचार पर विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई

रिपोर्ट /रवि सरकार
अब हिंदू जाग गया और हिंदू सनातनी भाई एक होके इस अत्याचार नरसंहार के विरोध मे एक होकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं, और हिंदुओं को संगठित कर रहे हैं पूरी दुनिया के सनातनी को एक होने की आवाज बुलंद की सभी ने
किरंदुल नगर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हैं अत्याचार उसके विरुद्ध में, किरंदुल नगर में विरोध आक्रोश रैली सर्व सनातनी समाज के द्वारा चार नंबर पशुपतिनाथ मंदिर के वहां से बंगाली कैंप से होते हुए, किरंदुल नगर बस स्टैंडसे मैन मार्केट से होते हुए वीआईपी स्कूल से बस स्टैंड चौक में समाप्ति किया गया, इस यात्रा में भारी संख्या में सनातनी भाई बहन मित्र और सम्मानिये वरिष्ठ लोग, मातृ शक्ति,अपना विरोध दर्ज किया, हिंदू सनातियों सर्व समाज में बहुत ही ज्यादा आक्रोश था बांग्लादेश में हो रहा अत्याचार पर,सभी को दुख है और सभी में बहुत आक्रोश है,वह किस तरह लोगों का हमारे हिंदू सनातनी भाइयों का नरसंहार किया जा रहा है, अब हिंदू एक होके बांग्लादेश के विरोध मे प्रतिकार कर रहे हैं,इस लिए सर्व समाज की विरोध आक्रोश रैली निकली गईं किरंदुल नगर मे,अब बांग्लादेश मे सनातनी भाई बंधु मातृ शक्ति सभी लोग अभी वहां के हिंदू के साथ है,और एक होके आज बांग्लादेश मे हिन्दू सनातनी भाई बंधु मातृ शक्ति अपने वजूद को भी बचाने के लिए, अपनी जिंदगी को बचाने के लिए एक होके जिहादियों का मुकाबला कर रहे हैं,मातृशक्ति भाई बहने सभी ने कमर कस ली, अब इस नरसंहार के विरोध मे रास्ते मे उतरे और कड़ा विरोध प्रतिरोध कर रहे हैं, इस विषय इस संदर्भ में इस अत्याचार के विरोध अब पूरा भारत के सनातनी विरोध आक्रोश है इसलिए पूरा भारत भी उनके साथ विरोध दर्ज कर रहे है एक होके आज, बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार और कत्लेआम को देखते हुए पूरा भारत आक्रोषित है,और इसलिए सभी हिंदू अब एक हो गए और दुनिया के सभी हिन्दू सनातनी भाई बहन सभी को जगाया जा रहा है,आने वाले समय में हमको भी एक होकर इसका जवाब पतिकार करना पड़ेगा, और अपनी रक्षा खुदको करना पड़ेगा, आज लोगों को यही संदेश दिया जा रहा था की अपनी आत्मरक्षा के सभी खुद को मजबूत करें, और हिन्दू सनातनी समाज आगे आकर मजबूत हो, और अपने हक के लिए और अपनी आत्मरक्षा और अपनी धर्म के लिए एक हो, ताकि ऐसे जिहादिया शक्तियों से मुकाबला कर सके, और अपनी परिवार और समाज को बचा जा सके इन जिहादियों से, आज समय आ गया कि सनातनी एक हो आज इस संदर्भ में सर्व सनातनी समाज ने आक्रोश यात्रा निकली और अपना विरोध दर्ज किया सभी ने, और एक होकर कहा की इस अत्याचार और कत्लेआम हिंदुओं पर अनाचार के विरुद्ध हम सब एक साथ खड़े है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं, और सभी ने संकल्प लिया आने वाले समय में हम सभी हिंदू पुरे भारत वर्ष मे एक होके इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे और जेहादिओं का सर्बनाश करेंगे, और अपने परिबार को जागरूक करेंगे की आगे इन जेहादिओं से लड़ना होगा और उनका पतिकार करना होगा, सर्व सनातनी समाज ने एक सुर मे कहा की हम सभी इस समय बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ है और हमेशा रहेंगे और समय आने मे जेहादिओं के लिए हम सब एक होकर लड़ेंगे और हिन्दू सनातनी को बचाएंगे और एक होके इस जेहादिओं को मुँह तोड़ जबाब देंगे और अपनी आत्मा रक्षा के लिए खड़े रहेंगे जेहादिओं का सर्बनाश करेंगे यही नारा था सभी सनातनी भाई बंधु भगनी मातृ शक्ति और बरिष्ठ जनों का यही नारा था