ग्राम पंचायत वारा में मनाया गया 15 अगस्त का महान पर्व

रिपोर्ट। रेखलाल उईके
किरणापुर। ग्राम पंचायत वारा mमें सरपंच भजनलाल बिसेन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात जन गण मन के साथ प्रार्थना की गई भारत माता को सलामी देकर ग्रामीण ज्ञान और पंच गण प्रभात फेरी के साथ स्कूल के बच्चों के साथ ग्राम भ्रमण किया गया सरपंच भजनलाल बिसेन द्वारा भगवान साईंनाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया जिसमें ग्राम के समस्त ग्रामीण जन एवं पंच गण उपस्थित थे मुख्य रूप से पंच दिनेश चौधरी गोरेलाल नेवारे वारिस कुरैशी उपसरपंच संतोष पंद्रे चमन लाल चौधरी और
रोजगार सहायक सचिव अर्चना गेडाम सचिन मालघाटी जी बालाराम चौधरी उपस्थित रहे