Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

मंडावर उपखंड स्थित स्वतन्त्रता दिवस समारोह में विधायक राजेन्द्र प्रधान ने किया वीरांगनाओ का सम्मान

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल

मंडावर उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सीनीयर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को “78” वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जहाँ सुबह ’09’ बजे से समारोह का शुभारंभ नियमानुसार राष्ट्रगान के साथ किया गया उसके बाद नियमानुसार तय समय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का झंडारोहण किया गया जहाँ सभी मौजूद अध्यापको व विधार्थियो सहित आमंत्रित अतिथियो ने राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक सलामी दी। इसी बीच इसके पश्चात उपखंड मंडावर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल व राजकीय सीनीयर उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियो के द्वारा विशेष व आकर्षक ढेर सारी मनमोहक तथा देशभक्ति थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई साथ ही कुछ विधार्थियो व शिक्षको ने देशभक्ति थीम पर आधारित कविताओ के माध्यम से भी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ पेश की इसी दौरान कार्यक्रम के दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई तो वहाँ मौजूद दर्शको व विद्यार्थियो ने विद्यालय के बरामदे में जाकर स्थान ग्रहण किया। इसी दौरान उक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्रमुख अतिथी क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र प्रधान कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे व गाडी से उतरकर बारिश में भीगते हुये ही मंच पर पहुँचे इस दौरान वहाँ विद्यालय के स्टॉफ के द्वारा विधायक राजेन्द्र प्रधान का माला व साफा पहनाकर भव्य सम्मान किया गया फिर उन्होंने बिना आसन ग्रहण किये ही उपखंड क्षेत्र मंडावर के शहीद हुये शहीदो की वीरांगनाओ रूपादेवी धर्मपत्नि शहीद सरदार सिँह निवासी नांगल सुमेरसिहँ,उगन्ती देवी धर्मपत्नी शहीद रामनिवास मीणा निवासी गढ हिम्मतसिंह,सुशीलादेवी धर्मपत्नी शहीद कालूराम मीणा निवासी ऊंकरुंद,रमा देवी धर्मपत्नी शहीद गुमानसिंह निवासी बैजूपाड़ा उक्त चारो ही वीरांगनाओ का शाँल पहनाकर व पैर छूकर आर्शीवाद लेते हुये सम्मान किया व कहा कि मै आपका बेटा व भाई हूँ आप हर मुश्किल की घडी में मुझे याद करे मै सदैव ही आपकी सेवा में खडा तैयार मिलूँगा। साथ ही विधायक राजेन्द्र प्रधान ने उपखंड स्तर पर चयनित हुये सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले राजकीय सेवा के कर्मचारियो व स्कूल के विधार्थियो सहित अन्य व्यक्तियो का भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके बाद विधायक राजेन्द्र प्रधान ने आज उक्त स्वतन्त्रता दिवस पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में पड़े व्यवधान को मध्येनजर रखते हुये अपने विधायक कोटे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर के लिये ऐसे ही बडे कार्यक्रमों हेतु एक पक्के विशाल हाँल बनवाने सहित विद्यालय में पूर्ण विधालय भवन की मरम्मत कार्यो को कराने की घोषणा की साथ ही विद्यालय स्टॉफ को शीघ्र ही उक्त दोनो ही कार्यो का प्रस्ताव बनाकर अनुमानित लागत दर्शाकर प्रस्ताव देने हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान मंडावर थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा,पप्पू झूंथाहेडा,अवधेश अवस्थी,पवन जोशी,मनोज खंडेलवाल,नीरज मीना,गणेश समलेटी,मुकेश मीना बैजूपाडा,कांस्टेबल देवेन्द्र, पूरणमल अध्यापक सहित गर्ल्स स्कूल व पेच स्कूल का स्टॉफ,उपखंड कार्यालय मंडावर का स्टाँफ सहित आमंत्रित सभी अतिथीगण व दोनो ही राजकीय विद्यालयो के विधार्थियो सहित उपखंड क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहें।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!