स्वामीनारायण दास शिक्षा महाविद्यालय में मनाया गया 78वां गणतंत्र दिवस

रिपोर्टर शिवम साहू
तहसील में स्थित स्वामी नारायण दास शिक्षा महाविद्यालय मैहर में देश का 78 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया आज के गणतंत्र दिवस के अवसर में हमारे अतिथि राजन तिवारी रहे जिसमें महाविद्यालय के प्रचार संगीता कुशवाहा जी एवं सहभागी सभी शिक्षक गढ़ सतीश पटेल आस्था गुप्ता शिखा गुप्ता गायत्री चौधरी रिंकी चौधरी एवं अन्य सभी महाविद्यालय स्टाफ कर्मचारी छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
शासकीय महाविद्यालय कुठिलगवा में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
जिला मैहर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुठिलगवा मैं 78 व स्वतंत्रता दिवस ग्राम में प्रभात फेरी एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का संचालक शिक्षक श्री अजय पांडे ध्वजारोहण प्रभारी प्र.अ. श्री भरत रावत द्वारा किया गया कार्यक्रम में ग्राम विकास के प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री सनत कुमार साहू सरपंच श्री आनंद तिवारी उप सरपंच श्री मनोज यादव सचिव श्री पुष्पेंद्र कुमार गौतम उर्सचिव श्री शुभ करण लोन नरेश पांडे सुमन हरिमोहन भोला यादव प्रीतम राहुल सुनना भाई आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे