अंतागढ़ : पत्रकार सदन सहित पूरे नगर में शान से लहराया तिरंगा

रिपोर्टर : राजेश कौशल
अंतागढ़ : नगर सहित पूरे अंचल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय संस्थानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित जगह-जगह आन, बान, शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों एवं सेनानियों को याद किया गया। सुबह से ही हर वर्ग के लोगों में स्कूली बच्चों में देशप्रेम के जज्बे और उत्साह दिखाई दे रहा था।
नगर के हृदय स्थल गोल्डन चौक में हर बार की तरह यहां के परंपरानुसार इस बार भी नगर के वरिष्ठ नागरिक घनश्याम रामटेके के द्वारा झंडा फहराया गया। इसके पूर्व नगर के समस्त स्कूलों में झंठा रोहण कर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल गोल्डन चौक में एकत्र हुए जहां झंठा रोहण किया गया। वहीं जनपद कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीगावडे ने ध्वजारोहण किया, नगर पंचायत अंतागढ़ में अध्यक्ष राधेलाल नाग ने तो क्लस्टर भवन (महिला स्व सहायता समूह) में उपाध्यक्ष अमल नरवास ने झंठा फहराया, एसडीएम कार्यालय में अपर कलेक्टर भगवान सिंह उइके द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं थाना में थाना प्रभारी चंद्रदेव राय के द्वारा झंठा फहराया गया, बीजेपी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष जीतू मरकाम ने झंठा फहराया, वहीं बस स्टैंड स्थित राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत पाणिग्रही के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ में बीएमओ डॉ बीके रामटेके द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वार्ड क्रमांक 06 स्थित आंगनबाड़ी भवन में पूर्व पार्षद बिमला बघेल के द्वारा झंठा रोहण किया गया।
पत्रकार भवन में शान से लहराया तिरंगा
ज्ञात हो कि नगर के पत्रकार सदन जो कि पूरे राज्य का पहला पत्रकार भवन है जहां समस्त पत्रकार व नगर के गणमान्य लोगों के उपस्थित में नगर के माता पुजारी बेदूराम के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।
मुख्य कार्यक्रम उन्मुक्त खेल मैदान में, रहा अव्यवस्था का आलम
मुख्य कार्यक्रम उन्मुक्त खेल मैदान अंतागढ़ में आयोजित था जहां नगरपंचायत अध्यक्ष राधेलाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात सभी शासकीय व निजी विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था का आलम रहा, विभाग द्वारा सही व्यवस्था नहीं करने के कारण पालक व बच्चे चिलचिलाती धूप में बैठने मजबूर दिखे, खुली धूप में कुछ बच्चों को चक्कर भी आया , विभाग द्वारा ना ही पानी की व्यवस्था ना ही धूप से बचने पंडाल की सही व्यवस्था की गई थी । अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि स्टेज की छांव में कूलर की ठंडी हवा लेते रहे, वहीं पालक बच्चे चिलचिलाती धूप में तपते नजर आए।