संकल्प हायर सेकेंडरी स्कूल सौसर के प्रांगण में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही आनंद भाव से मनाया गया
रिपोर्टर,धीरज सिंह चंदेल
सौसर,,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जी निमकर, (director), श्रीमती वैशाली ताई निमकर, वरिष्ठ शिक्षक परसराम चोरासे , श्री संजय कोठेकर सर,स्टेट बोर्ड प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति अष्टिकर ,सीबीएसई बोर्ड प्रिंसिपल श्रीमती वर्षा ठाकरे के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर, ध्वज पूजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रगति कडू मेम एवं श्रीमती मीनाक्षी तिवारी मेम के द्वारा किया गया
🇳🇪 कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा 9th कक्षा 8th की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत, राष्टगान से की गई । तत्पश्चात श्री राजेंद्र जी निमकर सर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण होते ही साल का पूरा प्रांगण राष्ट्रगान जन गण मन से गूंज उठा राष्ट्रगान के बाद श्रीमती कल्पना कांबले मेम के द्वारा नारे लगाए गए । भारत माता की जय जयकारा से विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई। छात्र-छात्राओं के कदम – ताल से विद्यार्थियों के मन में देश के प्रति मर मिटने मर मिटने की भावना जाग उठी ।
🇳🇪 अतिथियों का स्वागत शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया।
हमारी शाला की शिक्षिका ऐश्वर्या काले मैडम द्वारा दी गई उसके विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों में देश के प्रति त्याग व प्रेम की भावना को जागृत किया गया तथा 7th के छात्र धनंजय इवनाती तथा इशिरा खान के द्वारा संविधान में उल्लेखित अधिकार एवं कर्तव्यों से सभी को अवगत कराया गया
कक्षा छठवीं व तथा सातवीं की छात्राओं द्वारा सारे जहां , डाल-डाल सोने की चिड़िया पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। तथा कक्षा छठवीं के छात्रों द्वारा आजादी के संघर्ष पर सुंदर नाटक प्रस्तुत की गई। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर तथा आकर्षित रिंग पी टी प्रदर्शन किया गया। तथा कक्षा आठवीं की छात्राओं मौली देशमुख, अक्षरा भगत टीम के द्वारा छोड़ो कल बाते , कल की बात,गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा नवी की छात्र तथा दसवीं की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत के अंतर्गत नृत्य और सुंदर प्रस्तुति की गई तथा आठवीं नवी तथा दसवीं के छात्राओं द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई ।
🇳🇪 आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हमारी शाला में सीबीएसई की प्राचार्य महोदय श्रीमती वर्षा ठाकरे द्वारा महान वीरों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा गया। स्टेट बोर्ड प्रिंसिपल महोदय श्रीमती प्रीति अष्टिकर द्वारा अनुशासन के महत्व को समझाया गया। साथ ही श्री मनीष राऊत इंडियन आर्मी ने बच्चों से अपने विचार सांझा किए,साथ ही संजय कोठेकर सर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अंत में आज के कार्यक्रमों का समापन हमारी शाला की शिक्षिका स्नेहा गोलाइत मेम द्वारा आभार प्रर्दशन की गई ।
अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं पलक गानों को मिष्ठान देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।