बटियागढ शासकीय माध्यमिक शालाआलमपुर मैं मनाया गया 78 वा गणतंत्र दिवस
रिपोर्टर मुकुल असाटी
तहसील बटियागढ अंतर्गत ग्राम पंचायत के शासकीय माध्यमिक शाला आलमपुर में आज देश का 78 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया है जिसमें तहसील बटियागढ़ की ग्राम पंचायत आलमपुर के प्राचार्य शिक्षक संतोष विश्वकर्मा
रजनी सोनी देव सिंह बंसी लालअहिवाल मीना नामदेव समस्त शिक्षक रहे तथा ग्रामीण अंचल सभी पालक गढ़ आकर 15 अगस्त 78वी बार कई दर्जन जनसंख्या में आकर भारत माता का पूजा अर्चना किया और
वीर सपूत जवान को फरियाद कर साथ में भारत माता का पूजन अर्चना किया और हमारे हिंदुस्तान का प्रतीक चिन्ह तिरंगा झंडा फहराया गया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को अपना देश भारत आजाद हुआ था इस दिन के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गवाई कितने वीर शहीद हुए और तब जाकर मिली हमें जश्न जैसी आजादी तो मिली आज के दिन हर देशवासी एक दूसरे को बधाई दें
पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे पहली दूसरी पांचवी छठवीं आठवीं आठवीं के बच्चों ने कविता की सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लेख के साथ मनाया गया और दर्शक लोग का मन को प्रेरित कि