यश कॉलेज बदनावर में जिला स्तरीय शतरंज ( पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन

बदनावर। यश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन बदनावर में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय शतरंज ( पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके अर्न्तगत शासकीय अग्रणी महाविद्यालय धार, शासकीय महाविद्यालय धामनोद, सरदारपुर ,एम्स धामनोद और यश महाविद्यालय बदनावर की टीम शामिल हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और प्रेक्षक
श्रीमती डॉ मीनाक्षी टेलर, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बदनावर द्वारा कीया गया। इस अवसर पर यश शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका जैन, उपाध्यक्ष श्री प्रकाशचंद जी जैन वकील साहब, यश महाविद्यालय बदनावर के प्राचार्य डॉ मोइन खान और चयन समिति के सदस्य के रूप में डॉ भावना यादव, डॉ प्रवीण माने उपस्थित रहे । उद्बोधन में अथितियो द्वारा खेल की बढ़ती महत्ता और जीवन में उसके सकारात्म प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय धार की टीम विजेता और शासकीय महाविद्यालय धामनोद की टीम उपविजेता घोषित हुई। संपूर्ण प्रतियोगता मे से 7 खिलाड़ीयो का चयन संभागस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसमें यश महाविद्यालय के 2 खिलाड़ी हर्ष पंवार और चिराग जैन चयनित हुए। चयनित खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ मोइन खान, उप प्राचार्य श्री मनीष भारद्वाज और समस्त स्टॉफ द्वारा शुभकामना दी गई। यह संपूर्ण आयोजन संस्था सचिव श्री अमित जैन और प्राचार्य डॉ मोइन खान के निर्देशन में क्रीडा प्रभारी श्री बलवीर परमार एवं अन्य प्राध्यापको के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी श्री सिद्धार्थ सिंह शक्तावत ने किया। आभार उद्बोधन क्रीड़ा प्रभारी श्री बलवीर परमार ने प्रकट किया। यह संपूर्ण जानकारी क्रीड़ा सह प्रभारी श्री आनंद शर्मा ने दी।
रिपोर्ट:- सचित बाहेती