सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा में गुरुवार को हर्षोल्लास एवं देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

रिपोर्टर :- मुकेश यादव
(विद्याभारती मालवा) नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हाटपिपलिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चापडा में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया एवम नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम के अतिथि आदरणीय भाई साहब डॉक्टर जगदीश चंद्र यादव , जिला प्रमुख चुपेकश्वर दुबे, माननीय संघचालक रामनारायण यादव, राजेश सेंधव, पवन पाटीदार,कांतिलाल पाटीदार, गिरधर शुक्ला, जितेंद्र यादव, रमेश पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, पवन बैरागी, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र सेंधव, गणेश गेहलोद, स्वतंत्र जैन, लक्की जैन, गौरव दुग्गड,लखन पाटीदार, गणेश सेंधव, मुकेश यादव, आनंद यादव, विशाल यादव आदि ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा भारत माता का पूजन कर किया गया अतिथि का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सांवलिया ने कराया और अतिथि का स्वागत विद्यालय के पूर्व छात्र विनोद गुन्नावाद और विकास डोरिया के द्वारा किया गया। धर्मेंद्र सेंधव द्वारा अपने उद्बोधन कथन में कहा गया कि राष्ट्र के लिए हमें मरने की आवश्यकता नहीं है अब राष्ट्र के लिए जीने का समय है हमें हमारे कार्य के साथ में देश के लिए भी कार्य करनी चाहिए साथ ही संयोजक मंडल के सदस्य श्री स्वतंत्र जैन ने अपना जन्मदिवस भैया बहनों को बिस्किट वितरित कर मनाया गया भैया –बहिनों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य नितिन यादव ने किया ।आभार विद्यालय के संयोजक महोदय राजेश सेंधव ने माना।