मांडू जहाज महल में पुलिस द्वारा बैंड की प्रस्तुति और राष्ट्रीय गान

रिपोर्टर रवींद्र सिसोदिया
आज 14 अगस्त को मांडू जहाज महल में पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मोहित कर लिया। इसके अलावा, राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति भी की गई, जिसने सभी को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया।
कार्यक्रम में जन जागरण को लेकर भी महत्वपूर्ण काम किया गया। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई, जिससे वे अपने देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और उनका पालन करें। यह कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, मांडव थाना प्रभारी एवं नालछा थाना प्रभारी सहित पूरी टीम उपस्थित रही।